समुद्र में नहाने गए 7 बच्चे समेत 11 की मौत…

द्वारका। देवभूमि द्वारका, खेड़ा और महिसागर जिलों में होली के त्योहार के दिन हादसा हो गया। यह हादसा उस दौरान हुआ जब नदी में 11 लोग नहाने गए और डूब गए। गुजरात में धुलेती उत्सव के बाद अलग-अलग घटनाओं में सात किशोरों सहित 11 लोग डूब गए। घटनाएं देवभूमि द्वारका, खेड़ा और महिसागर जिलों में रिपोर्ट की गईं।

पुलिस ने बताया कि देवभूमि द्वारका में धुलेती मनाने के बाद नहाने के लिए पानी में उतरे पांच लड़के त्रिवेणी नदी में डूब गए। उनकी पहचान जीत लुहार (16), हिमांशु राठौड़ (17), भूपेन बगड़ा (16), धवल चंदेगरा (16) और हितार्थ गोस्वामी (16) के रूप में हुई है।

भानवड़ पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर निकुंज जोशी ने बताया कि भानवड़ और खंभालिया कस्बों के दमकल कर्मियों ने स्थानीय गोताखोरों के साथ शवों को निकाला।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि खेड़ा जिले के वासो तालुका के जारोल गांव के पास धुलेती मनाने के बाद दो किशोर झील में डूब गए। उन्होंने मृतक की पहचान जारोल गांव निवासी प्रीतेश सोलंकी (15) और सागर सोलंकी (14) के रूप में की।

पड़ोसी महिसागर जिले में वानकबोरी बांध के पास महिसागर नदी में डूबने से चार अज्ञात युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक ये लोग डैम के पास ही लगे एक मेले में शामिल होने के बाद नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे।

पुलिस को पास से गुजर रहे लोगों ने इन युवकों के डूबने की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तैराकों की मदद से इन शवों को नदी से निकाला।

error: Content is protected !!