
रायपुर। राज्य में बुधवार को कोरोना के 188 नए मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वहीं प्रदेश में आज 136 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत है। अब कुल एक्टिव मरीज 3 हजार 384 हैं।
आज रायपुर में 15, बिलासपुर में 18, बलौदाबाजार में 13, , जशपुर में 11,जांजगीर में 22, कोरबा में 11, और बस्तर में 11 कोरोना मरीज सामने आए हैं।