एवरेस्ट बेस कैंप(नेपाल 5364 मी) ट्रेक में छत्तीसगढ़ से एडवेंचर और समावेशन को बढ़ावा देने 9 प्रतिभागी ले रहे भाग….

रायपुर। राज्य के ब्लेड रनर, ‘हाफ ह्यूमन रोबो’ के नाम से जाने जाते है। चित्रसेन साहू ‘मिशन इंक्लूसन’ ‘अपने पैरों पर खड़े हैं’ मिशन के तहत एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक नेपाल 5364 मीटर 9 प्रतिभागी के साथ फतह करेंगे।

पर्वतारोही और पैरा खिलाड़ी चित्रसेन साहू, राष्ट्रीय व्हील चेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी व वन लेग डांसर चंचल सोनी, ब्लाइंड पैरा जूडो खिलाड़ी रजनी जोशी, ब्लेड रनर अनवर अली, पर्वतारोही निक्की बजाज, डिजिटल मार्केटर फिल्म मेकर गुंजन सिन्हा (सनी), ट्रेकर, फोटोग्राफर पेमेंद्र चंद्राकर, व्यवसायी ट्रैवलर राघवेंद्र चंद्राकर (आशु) और शासकीय सेवक, ट्रेकर, साइक्लिस्ट आशुतोष पांडेय।

‘अपने पैरों पर खड़े हैं मिशन इंक्लूसन के पीछे हमारा एक मात्रउद्देश्य है सशक्तिकरण और जागरूकता, जो लोग जन्म से या किसी दुर्घटना के बाद अपने किसी शरीर के हिस्से को गवां बैठते हैं, उन्हें सामाजिक स्वीकृति दिलाना। ताकि उन्हें समानता प्राप्त हो न किसी असमानता के शिकार हो और बाधा रहित वातावरण निर्मित करना और चलन शक्ति को बढ़ाना।

चित्रसेन साहू ने बताया कि उन्होंने हमेशा से ही अपने लोगों के हक के लिए काम किया है। ताकि उन लोगों के साथ भेदभाव न हो।

‘शरीर के किसी अंग का न होना कोई शर्म की बात नहीं है, न ये हमारी सफलता के आड़े आता है। बस जरूरत है तो अपने अंदर की झिझक को खत्म कर आगे आने की हम किसी से कम नहीं न ही हम अलग हैं तो बर्ताव में फर्क क्यों करना । हमें दया की नहीं आप सबके साथ एक समान जिन्दगी जीने का हक चाहिए।’इससे पूर्व चित्रसेन साहू ने माउंट किलिमंजारो, माउंट कोजीअस्को और माउंट एलबुस फतह कर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था।

माउंट किलिमंजारो अफ्रीका महाद्वीप, माउंट कोजिअसको ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप और माउंट एलबुस यूरोप महाद्वीप कीसबसे ऊंची पर्वत है। चित्रसेन यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के प्रथम डबल एंप्यूटी है। दोनों पैर कृत्रिम होने की वजह से पर्वतारोहण में बहुत कठिनाइयां आती है और यह अपने आप बहुत बड़ा चैलेंज है। जिसको उन्होंने स्वीकार किया है और इनका लक्ष्य है सात महाद्वीप के साथ शिखर फतह करना है, जिसमे से एलबुस के साथ 3 लक्ष्य उन्होंने फतह कर लिया है।

चित्रसेन साहू पर्वतारोही होने के साथ-साथ राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल एवम् राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग के खिलाड़ी, ब्लेड रनर हैं। साथ ही चित्रसेन साहू ने 14000 फीट से स्काई डाइविंग करने रिकॉर्ड बनाया है और सर्टिफाइड स्कूबा डायवर है।

error: Content is protected !!