हादसा: शिवरीनारायण मेला से वापस लौटते वक्त बड़ा हादसा…. पिकअप पलटने से 36 लोग घायल,14 गंभीर…। चमन बहार

Accident: Big accident while returning from Shivrinarayan Mela…. 36 people injured, 14 serious… as the pickup overturned. Chaman Bahar
बलौदा बाजार।
बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र खपराडीह के पास शिवरीनारायण मेला से वापस लौट रहे पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया…. पिकअप पलटने से 36 लोग घायल हो गये है वही 14 लोग गंभीर बताये जा रहे हैं गंभीर लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है… शिवरीनारायण मेला से वापस लौटे वक्त बाइक सवार को बचाने के कारण यह हादसा हो गया और पिकअप पलट गई जिससे लोगों को जान- माल की नुकसान हुई है।
घटना गिधौरी थाना क्षेत्र के खपरीडीह मुख्य मार्ग पर हुई है, सभी घायल बिलाईगढ़ क्षेत्र के मिरचिद गांव के बताया जा रहा है ….पिकअप में 50 लोग सवार थे जिनमें 36 घायल और 14 गंभीर बताया जा रहा है…. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई गिधौरी और बिलाईगढ़ पुलिस जांच में जुटी हुई है।