राहगीर हो सकते है घायल विभाग को सुध नही…

कटगी। ये यह तस्वीर नेशनल हाईवे 130 बी कि है कटगी के पत्थर खदान के पास यह बनी हुई है जिससे राहगीर हादसे का शिकार हो सकते हैं यह करीब 2-3 फीट गड्ढा है जो कई महीनों से है और यह बारिश होने से अपना आकार ले रही है समस्या कि बात यह है कि इस रास्ते से रोज हजारों लोग गुजरते हैं और पास मे पत्थर खदान है जो काफी गड्ढा है सड़क और पत्थर खदान के बीच विभाग ने रेलिंग लगवाई है उन दोनो कि बीच में यह गड्ढा है जो खतरनाक रुप ले रही है । विभाग को इस गड्ढे में मिट्टी डलवाना चाहिए जिससे दुर्घटना होने कि अंशका खत्म हो जायेगी ।

Spread the love