पेट्रोल – डीजल के बाद अब गैस सिलेंडर की दाम में भी बढ़ोतरी… पढ़ें कितनी हुई बढ़ोतरी….
पेट्रोल डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं आम जनता पर महंगाई की मार बढ़ गई है, सरकार ने अब रसोई गैस के भी दाम में काफी बढ़ोतरी की रसोई गैस सिलेंडर में 25.50 रु. की बढ़ोतरी हो गई, व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 80 रुपये बढ़ाया गया है। भोपाल में ₹840.50 रु. और इंदौर में 862 रु. मैं रसोई गैस मिल रही है। 19 किलो वाला व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत अब 1671 रुपए हो गई है।