All schools will remain closed on August 4-5, Collector issued order
गौरेला–पेंड्रा– मरवाही ।
छत्तीसगढ़ में बीते दिनों लगातार झमाझम बारिश हो रही है ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ज्यादा बारिश के कारण प्रशासन ने जिले में प्राइमरी से 12वीं तक की संचालित शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में 4–5 अगस्त को अवकाश घोषित किया है बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश होने के कारण छत्तीसगढ़ के नदी नाले उफान पर है।
वनांचल के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की नदी नाले काफी वेग गति में बह रही है ऐसे में जिले के स्कूलों का संपर्क टूट गया है बच्चों को स्कूल जाने में असुविधा व खतरे का भय बना हुआ है जिला कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी स्कूलों को आगामी 2 दिनों 4–5 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है |
One day strike: Thousands of teachers reached Collectorate Balodabazar… submitted memorandum…. Chaman Bahar बलौदाबाजार। आज 20 फरवरी को बलौदाबाजार जिले के हजारों शिक्षकों ने हड़ताल किया जिस
रायपुर। केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता (DA) और गृह भाड़ा भत्ता (HRA) बढ़ाने की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल से दफ्तरों में
दिनेश देवांगन।7470304884 बलौदा बाजार। बलौदाबाजार – भाटापारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 के तहत 7 सरपंच व 6 पांच के लिए मतदान आज हो रही है । 27 मतदान केंद्रों में मतदाता अपनी