CG: पंचायत संवर्ग के शिक्षाकर्मियों के लिए एरियर्स भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम को राशि आवंटित…। चमन बहार

Allocated funds to District Education Officer Kabirdham for payment of arrears for education workers of Panchayat cadre.
कवर्धा।
पंचायत संवर्ग का शिक्षाकर्मियों की पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर्स राशि पंचायत संचालक छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी को आवंटित किया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार 6 करोड़ 50 लाख 72 हजार 395 रुपए का आवंटन राज्य शासन से प्राप्त हुआ था जिसे जिला शिक्षा अधिकारीकबीरधाम को उपलब्ध कराए गया है।
पंचायत शिक्षक संवर्ग के एरियर्स राशि का भुगतान नियम अनुसार समय सीमा में करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम को विभाग द्वारा दिया गया है।