
काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है।जिसके बाद से यह बड़ा सवाल उठ रहा था कि अफगानिस्तान क्रिकेट का क्या होगा। लेकिन अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान सामने आया है।सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा कि तालिबान क्रिकेट से प्यार करता है और उसका समर्थन भी करता है, तालिबान के राज में खेल को खतरा नहीं है, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा कि क्रिकेट को नुकसान नहीं होगा, क्योंकि तालिबान इस खेल को पसंद करता है, इसका समर्थन करता है, तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है।
राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब जादरान जैसे स्टार खिलाड़ी फिलहाल ‘हंड्रेड टूर्नामेंट में ब्रिटेन में खेल रहे हैं,शिनवारी ने आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय टीम के सदस्य और उनके परिवार सुरक्षित हैं, शिनवारी ने कहा कि तालिबान क्रिकेट को प्यार करता है, शुरुआत से ही उन्होंने हमारा समर्थन किया है, वे हमारी गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करते, मुझे कोई हस्तक्षेप नजर नहीं आता और समर्थन की उम्मीद है,जिससे कि हमारा क्रिकेट आगे बढ़ सके,हमारे अध्यक्ष सक्रिय हैं, अगले नोटिस तक मैं सीईओ रहूंगा।
बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद राजधानी काबुल की स्थिति भयावह हो गई है, देश के बाहर निकलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई, काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात हो गए, देश छोड़ने की जद्दोजहद हो रही है, विमान में बैठने के लिए जगह नहीं मिलने पर लोग बस की तरह प्लेन में लटक रहे हैं, इसी दौरान उड़ते फ्लाइट के बाहर लटके 3 अफगानी यात्री आसमान से नीचे गिर गए, इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, वहीं अमेरिकी सेना की फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई।