
रायपुर । छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है , राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज 500 से ज्यादा हो गये हैं । वहीं हर दिन औसतन 80-100 मरीज प्रदेश में मिल रहे हैं । प्रदेश में बुधवार को 130 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं । प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ा रही हैकोरोना मरीज को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है । मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी किया है ।
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कोविड -19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं । मुख्य सचिव ने कोरोना से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है । मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के भी निर्देश दिये हैं ।
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर सहित दुर्ग , बिलासपुर और सरगुजा संभाग में हाल के दिनों कोरोना के मरीज काफी मिले हैं । प्रदेश में कोरोनी की तेज रफ्तार काफी चिंताजनक है । खासकर राजधानी रायपुर में स्थिति काफी खराब दिख रही है ।