बडी़ खबर:इस साल भीषण गर्मी …..छत्तीसगढ़ खुब तपेगा …. मार्च में टूटा 122 साल का रिकॉर्ड….

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के थजं में अप्रैल में कहीं अधिक भीषण गर्मी पड़ने और अक्सर ‘ लू ‘ चलने का पूर्वानुमान है । छत्तीसगढ़ में अप्रैल का महीना ज्यादा गर्म होने का भी अनुमान जताया है । उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा , हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि समूचे उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत में तापमान सामान्य से अधिक रहेगी।

मार्च में टूटा 122 साल का रिकॉर्ड…..

पिछले 122 वर्षों में इस साल मार्च का महीना भारत में सबसे गर्म रहा । मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी उस वक्त घोषित की जाती है जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 45 डिग्री सेल्सियस अधिक रहता है ।

तीन दिन का ऐसा अनुमान आईएमडी ने कहा कि 7 अप्रैल के आसपास दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है । 8 अप्रैल को दक्षिण अंडमान सागर और पड़ोस के ऊपर ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है । 9 अप्रैल को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है ।

इन राज्यों में ऐसा असर ओडिशा , पश्चिम बंगाल और हैदराबाद में गर्मी देखने को मिलेगी । पर्वतीय राज्य उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश सहित जम्मू में तापमान में दो से तीन फीसद की बढ़ोतरी होगी । लेह में हल्की ठंड का जारी रहेगा । पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में लू की स्थिति बनी हुई है , जबकि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू की स्थिति रही है ।

error: Content is protected !!