BIG NEWS: ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहां से मिली खजाना….आय से अधिक सम्पत्ति मामले में छापामारी में मिला सोना, चांदी,घर -जमीन … अधिकारियों का पैसा देखकर होश उड़ा ….. देखें वीडियो…. चमनबहार।

पटना।

पटना में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहां कुबेर का खजाना मिला है। इसके अलावा कई घर-जमीन, ढेर सारे गहने और लग्ज़री गाड़ियाँ भी बरामद हुईं। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में ड्रग इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी है। ड्रग्स इंस्पेक्टर के घर करोड़ों की दौलत मिली है। निगरानी विभाग के अधिकारी का कहना है चारो ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जब्त सामानों का आकलन किया जा रहा है।

आय से अधिक संपति मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास पर ये छापेमारी की है। उसके घर से भारी मात्रा में नकदी, करोड़ों की जमीन के कागजात , सोने चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

आय से अधिक संपत्ति मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की है।

पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्जा इलाके में निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपति मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास पर ये छापेमारी की है। उसके घर से भारी मात्रा में नकदी, करोड़ों की जमीन के कागजात , सोने चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

डीएसपी निगरानी विभाग सुरेंद्र कुमार मौआर, निगरानी विभाग के टीम ने पटना के गोला रोड,पटना सिटी के सुल्तानगंज और जहानाबाद समेत चार ठिकानो पर छापेमारी की है।

error: Content is protected !!