बड़ी खबर:Vi की रिचार्ज आज से बढ़ गई कल से एयरटेल का भी बढ़ेगा रिचार्ज प्लान… पढ़ें किन रिचार्ज में कितना बढ़ा…
नई दिल्ली। आज से वोडाफोन और आइडिया यानी Vi कि प्लान आज से बढ़ा दी गई है यह सुचना ग्राहकों को पहले से ही दे दी गई थी। हर रिचार्ज प्लान में 20 से 25 प्रतिशत बढ़ गया है, यानि 48 रु में मिलने वाली 3 जीबी अब 58 रु बढ़ गई है , यानी 10 रु कि बढ़ोत्तरी की गई है और वही 249 रु वाली रिचार्ज प्लान अब आज से 299 रु हो गई है।
देश में हर तरह से किसी न किसी तरह से महंगाई बढ़ रही है। वही लोगों को टेलीकॉम कंपनियों भी अपनी आय बढा में लगीं है।