CG ACCIDENT : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार …. 2 की मौत 8 गंभीर…. कार हुआ चकनाचूर… देखें तस्वीर…. चमनबहार।

जांजगीर-चांपा। इन दिनों प्रदेश में सड़क रुक ही नहीं रही है आज एनएच-49 मुख्य मार्ग पर ग्राम बडगढ़ के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 की हालत गंभीर है, घायलों को सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, बताया जा रहा कि कई युवक नशे की हालत में थे।

मिली जानकारी के अनुसार कार में 10 युवक सवार थे, सभी खरसिया के ग्राम उल्दा बारात गए थे, बारात कोरबा जिले के बेलाकछार से खरसिया क्षेत्र के ग्राम उल्दा गई थी, बारात से वापसी के दौरान दूल्हे के दोस्त कार में सवार होकर निकले थे और वहां से वापस कोरबा की ओर जा रहे थे तभी एनएच 49 मुख्य मार्ग में हादसा हुआ।

इस हादसे में 10 लोग घायल थे, जिसमें से सक्ती अस्पताल में इलाज के दौरान एक मौत हो गई, वहीं एक की हायर सेंटर रेफर के दौरान मौत हो गई, देर शाम तक 8 घायलों को आसपास जिले के बड़े अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए है।

error: Content is protected !!