
बीजापुर। भोपालपटनम के ग्राम पेगड़ापल्ली में बिना अनुमति विवाह समारोह का आयोजन करने पर अनुविभागीय दंडाधिकारी भोपालपटनम डाँ हेमेंद्र भूआर्य के निर्देश पर तहसीलदार द्वारा संबंधित परिवार पर चालानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर टेंट जब्त किया गया।