CG BIG NEWS: नेशनल हाईवे के किनारे जानलेवा गड्ढा, विभाग को बड़ी घटना का है इंतजार … गलती से भी गिरे तो जीवन समाप्त….देखें तस्वीरें..। चमनबहार

बलौदाबाजार।

रायपुर मार्ग नेशनलहाईवे 130बी इस सड़क का नाम सुनते ही लोगों की मन में दर्दनाक घटनाओ की छविया सामने आने लगती है क्योंकि आए दिन दर्दनाक सड़क हादसो की खबरें आपको इस सड़क से मिलती रहती है। नेशनल हाईवे होने की वजह से रायपुर मार्ग में एक्सीडेंट की अनेक खबरें सुनने को मिलती है। एक्सीडेंट की घटना अब इस मार्ग के लिए मानो सामान्य खबर सी हो गई है और घटनाओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है।

घटनाओं का बढ़ने का कारण पीडब्ल्यूडी की अनदेखी और इस मार्ग पर बढ़ती गाड़ियों की संख्या है। लोगों की सुना जाए तो लोग कहने लगे हैं कि यह सड़क जान लेने के लिए फेमस हो गई है क्योंकि आए दिन किसी ना किसी परिवार की चिराग यह सड़क बुझा रही है। इस सड़क में काफी वाहन चलती है और काफी तेज रफ्तार से चलती है। जिससे आए दिन घटना देखने को मिल रही है। लोग ही नहीं पास बैठे गाय कुत्ता बिल्ली जैसे प्रकार के कई जीव जानवर सड़क पर मरे पड़े रहते हैं। आपको बताते चलें कि जब से यह सड़क बना है उसके बाद शायद ही पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क की ओर देखी होगी कई जगह रेलिंग क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। कई जगह जानलेवा गड्ढे हो चुकी है। इसी प्रकार ग्राम कटगी के नेशनल हाईवे किनारे एक जानलेवा गड्ढा पसार रहा है । जिसमे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है साथ ही यह अपना रूप और भी विशाल करती नजर आ रही है। मगर इस ओर विभाग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।

आपको बता दें कि गड्ढे के किनारे ही पानी से भरा हुआ खदान लगा है। अभी तक तो इसमें छोटी मोटी घटनाएं घट चुकी है। मगर विभाग की अनदेखी जल्द ही किसी बड़े घटना को न्योता दे रही है। पहले तो यह मामूली छोटा सा गड्ढा था। मगर बगल में खदान होने की वजह से बरसात का पानी इसी में से बहने लगा। जिससे यह घूल-घूल कर बड़ा ही खतरनाक रुप ले ली है।

जानवर के लिए बन गया है खतरनाक….

आए दिन इस गड्ढे की वजह से राहगीरों के गिरने व जानवरों की गिरने की खबर मिलती रहती है। मगर यह शुक्र की बात है कि अब तक बड़ी घटना सामने नहीं आई है। मगर जल्द ही इस गड्ढे को भरा नहीं गया तो बड़ी घटना देखने को मिल सकती है। विभाग इसी तरह अनदेखी करते रहे तो जल्द ही सामने आ सकती है। इस सड़क में रात में भी अधिक गाड़ियां चलती है दिन में तो राहगीरों जैसे तैसे कर इस गड्ढे से बच जाएंगे मगर रात के अंधेरों में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

ग्रामीणों इसे जल्द से जल्द भरने की मांग की है।

सड़क का हाल बेहाल….

सड़क हादसों की वजह से ग्राम कटगी जोक नदी किनारे पुल की दोनों तरफ की रेलिंग क्षतिग्रस्त है और यहां तक की रोड क्रॉस करने के लिए बनी जेबरा क्रॉसिंग मानो पूरी तरह  मीट चुकी है सड़क मे लगी रेडियम लाइट भी गायब है। कई जगह के बोर्ड भी छतिग्रस्त पड़े हुए हैं मगर विभाग को किसी प्रकार इस ओर ध्यान नहीं। ग्रामीणों इसे जल्द से जल्द भरने की मांग की है

error: Content is protected !!