CG BIG NEWS-CM भूपेश बघेल का अईरसा से किया गया वजन…. बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में की कई घोषणाएं…. पढ़िए…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम सलौनीकला में आयोजित चंद्रनाहू समाज के 76वें वार्षिक महाअधिवेशन शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंद्रनाहू (चंद्रा) समाज को सामाजिक भवन के लिए रायपुर में कलेक्टर गाइडलाईंस के 10 प्रतिशत दर पर जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की।

ग्राम सैलानीकला में चंद्रनाहू (चंद्रा) समाज के सामाजिक भवन हेतु 30 लाख रूपए की स्वीकृति की घोषणा। जोंक डायवर्सन अर्जुनी की ऊँचाई बढ़ाने हेतु विभागीय परीक्षण करने के निर्देश। सलौनीकला में चंद्रनाहू (चंद्रा) विकास महासमिति के 76 वाँ वार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अईरसा से वजन कर किया गया स्वागत।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय और विधायक अमितेश शुक्ल भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!