CG BIG NEWS:पटवारी पद में पदस्थ महिला ने राज्यपाल से मांगा इच्छा मृत्यु…. पढ़िए पत्र में और क्या क्या लिखा है… चमन बहार।

0

दंतेवाड़ा।दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा तहसील के हल्का नंबर 11 ग्राम कुम्हार रास में पदस्थ महिला पटवारी लल्ली मेश्राम ने एसडीएम व तहसीलदार दंतेवाड़ा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से इच्छा मृत्यु मांगी है।

लल्ली नेताम ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार दंतेवाड़ा द्वारा विगत 6 माह में तीन बार मेरा स्थानांतरण किया गया एवं बिना किसी कारण से मुझे निलंबित कर दिया गया साथ ही वेतन भी रोक दिया गया।

उसने कहा कि न्याय मांगने पर एसडीम महोदय द्वारा एफआईआर की धमकी दी गई।

वहीं तहसीलदार महोदया बार-बार पुलिस को लेकर मेरे निवास पर आती हैं और जबरन मेरे घर से शासकीय दस्तावेज को ले जाती हैं। वही तहसीलदार महोदया से स्थानांतरण का कारण पूछने पर वह स्पष्ट जवाब नहीं देती है।

महिला पटवारी ने कहा कि मैं विगत 15 वर्षों से पदस्थ हूं और मैं अपने 8 साल के बच्चे के साथ अकेली रहती हूं।

मेरे पति एसपीजी में पदस्थ होने के कारण दिल्ली में है। बार-बार अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण मैं मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हो गई हूं।

उन्होंने आगे लिखा कि अतः आपसे अनुरोध है कि मानसिक प्रताड़ना से मुक्ति हेतु मुझे इच्छामृत्यु की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

Spread the love