CG आज भी इंसानियत जिंदा:नाली में फसे भैंस को लोगों ने जेसीबी के मदद से सुरक्षित निकाला…. जाने पूरी खबर….

0

अम्बिकापुर। कहते हैं कि आज भी कुछ लोगों में जानवर के प्रति इंसानियत जिंदा है इसका जीता जागता सबूत मिला है एक भैंस करीब आधे घंटे से नाली में फसी पड़ थी कुछ लोगों ने इसकी जानकारी नगर निगम को दिया जिसके बाद निगर निगम की मदद से काफी अच्छी सहयोग मिली जेसीबी से नाली को तोड़ कर भैंस को निकालने में लोग कामयाब रहे हैं

यह पुरी घटना आयन मार्क कुंडला सिटी के पास एक भैंस नाले के बीच फसी थी। इनमें रिंकी तिवारी,तरूण यादव,अजमत अंसारी समेत कई अन्य शामिल थे, साथ ही निगम द्वारा सहयोग मिला ।

Spread the love