CG: रायपुर ग्रामीण के पूरे सीटो में खिला कमल…भाजपा कार्यकर्ता मना रहे उत्सव… पढ़ें पूरी खबर…। चमन बहार

संजय सेन/दिनेश देवांगन

तिल्दा ।

रायपुर ग्रामीण में चार विधानसभा बलौदा बाजार, धरसीवां , आरंग और अभनपुर विधानसभा आते है चारो जगह कमल खिला है सबसे बड़ी जीत धरसीवां अनुज शर्मा को मिला जहा 44343 वोट से जीते है वही बलौदाबाजार से भाजपा प्रत्याशी टंक राम वर्मा रुझानों में शुरू से पिछड़े हुवे थे जो अंतिम 8 राउंड में बढ़त हासिल किया और आखिर में 14746 से वोट से जीते तिल्दा नेवरा से ही जीत तय हुआ ।

बलौदाबाजार में भाजपा का बलौदाबाजार की रुझान शुरू से ही कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रहा लेकिन जैसे ही तिल्दा क्षेत्र के मत पेटी खुलने लगे एक के बाद एक टंक राम वर्मा को बढ़त मिलते गया वही आरंग में शिव डहरिया की लंका ढहाते हुवे गुरु खुशवंत साहेब ने 16538 वोटो से जीत दर्ज किया अभनपुर से इंद्र साहू ने 15000 वोट से विजयी शंखनाद किया वही भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा का टिकट अंतिम दौर में एक माह पूर्व धरसीवां के लिए फाइनल हुआ दरअसल अनुज शर्मा को जो रिकॉर्ड तोड मत मिला उसका संबध दो साल पूर्व से तैयारी कर रहे एक दर्जन भाजपा उम्मीदवारों से है जो अपने अपने क्षेत्र में भाजपा का मजबूत माहौल तैयार कर चुके थे।

एक दर्जन उम्मीदवार से पूरा धरसीवां भगवामय हो गया था नगर पंचायत खरोरा अध्यक्ष अनिल सोनी, प्रदेश किसान मोर्चा मंत्री बबलू शर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ से प्रदेश नेता, अशोक सिन्हा, सोहन धीवर, पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्र जैसे नेता एक साल पूर्व से ही क्षेत्र में सक्रिय रहे और अपने क्षेत्र में भाजपा का माहौल भी तैयार किए थे रवि शंकर प्रसाद जैसे दिग्गज नेता, जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने अंतिम दौर तक अथक मेहनत किए जिसका रिकॉर्ड तोड़ परिणाम मिला छाया वर्मा जो बलौदाबाजार में तैयारी कर रही थी उसे धरसीवां का प्रत्याशी बनाया गया जिसका लाभ भाजपा को मिला आरंग में भाजपा की दो वर्ष पूर्व से ही बड़ी तैयारी हो रही थी। बड़ी-बड़ी जनसभा सहित भाजपा के नेताओ द्वारा लगातार शिव डहरिया के खिलाफ में आवाज उठाते रहे जिसका परिणाम भाजपा को मिला वही अभनपुर विधानसभा रायपुर जिला के अंतर्गत आता है जिसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53 के नाम से जाना जाता है। यह एक अनारक्षित सीट है।

अभनपुर में धनेंद्र साहू 5 बार से विधायक निर्वाचित हो रहे है जिसे जनता बदलाव के मन बनाए भाजपा को समर्थन किया जहा साहू समाज के ही इंद्र साहू 15000वोट से जीते रवि शंकर प्रसाद सहित केंद्रीय मंत्री मंडल का बूथ स्तर मंडल स्तर घूम कार्यकर्ताओं को करते रहे चार्ज जिसका परिणाम देखने को मिला रायपुर ग्रामीण जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल जी ने कहा की धरसीवां, बलौदाबाजार, आरंग, अभनपुर में जिस तरह भाजपा शीर्ष नेताओं ने शुरू से सक्रिय माहौल बनाए रखा उसका असर बूथ स्तर तक दिखा और ओम माथुर जी का लाभार्थी सम्मलेन का योजना बहुत कारगर रही आम जन मानस ने जाना की मोदी जी की सरकार कैसे आम जनता की जीवन में सक्रिय सुधार और मूलभूत सुविधाएं के लिए अच्छी विजन के साथ काम कर रही मातृ वंदन योजना और किसानो के हित के फैसले को देखते हुवे क्षेत्र की जनता ने मोदी जी के विकाश रथ में बैठना सही समझा और भाजपा को समर्थन किया

error: Content is protected !!