CG NEWS : 2 टीम बेजुबान के लिए कर रहे हैं बेजोड़ मेहनत… तस्वीर देखकर पसीज जाएगा दिल…. चमनबहार।

0

अम्बिकापुर। अम्बिकापुर में गौ सेवा मण्डल की टीम और वही बेजुबान की टीम मिलकर काफी अच्छा बेजुबानों के लिए सेवा दे रहे है आज के दिन जो बेजुबानों वह गौ माता का एक्सीडेंट होते हैं उन सभी को देखते हुए कई गुना राहत देखने को मिल रही है गौ सेवा मण्डल की टीम वह अध्यक्ष रिंकू तिवारी जी का मानना है की वो 24 घंटे अपना सेवा बेसहारा बेजुबानों के लिए समर्पित है और उन्होंने यह भी अस्वशान दिया है की गौ माता को रखने के लिए उनके पास अभी तक कोई सुविधा स्थान नहीं है परंतु जल्द से जल्द शहर में गौ माता के शेल्टर का निर्माण किया जाएगा और उनकी अच्छी परवरिश के लिए उन्हे वहा रखा जायेगा।

वही बेजुबान टीम के सुधांश शर्मा जी बताया कि उन्होंने अभी तक 30 से 35 कुत्तों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर अपने शेल्टर में रखते है और उनके तीनो टाइम का खाना पीना दिया जाता है साथ ही समय समय पर उनको अस्पताल में इलाज भी करवाया जाता है इन दोनो टीम की काम काफी प्रभावशाली है इनकी यह मेहनत समाज के लिए नया दिशा देने का काम है आज के युवा पीढ़ी ज्यादातर मोबाइल में ही अपना समय व्यतीत करते हैं जिनसे कोई हासिल नहीं होने वाला है।

जो अपना कीमती समय छोड़ कर इनका भी देख भाल करते है दोनों टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि यदि आपके आस पास कोई भी बेजुबान बुरी परिस्थित में दिखे तो तत्काल नीचे दिए गए नंबर में संपर्क करें।

मण्डल अध्यक्ष :(रिंकु तिवारी) मोबाइल नंबर- 79742 36347

बेजूबान टीम :(सुधांशू शर्मा) मोबाइल नंबर -87704 17272

Spread the love