CG NEWS: सीएम भूपेश बघेल मदर्स डे पर क्या कहे…. पढ़े ट्वीट….

रायपुर । आज रविवार को मदर्स डे है,इसी खास मौके पर बेटे अपनी मां के साथ गुजारे हसीन पल, मां के किये संघर्ष, मां के त्याग के उन अनुभवों को अलग-अलग तरीके से साझा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मदर्स डे पर अपनी मां को याद किया है। मुख्यमंत्री ने मां के साथ एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। मुख्यमंत्री ने फोटो का कैप्शन लिखा है…. मुझे हमेशा लगता है,आप यहीं कहीं है मेरे आस पास #MothersDay

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी मां के बेहद करीब थे। सीएम भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का 7 जुलाई 2019 का इलाज के दौरान निधन हो गया था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपनी मां के प्रति बेहद आत्मीय लगाव रहा है, लिहाजा हर खास पल पर मुख्यमंत्री अपनी मां को याद करना नहीं भूलते।मुझे हमेशा लगता है, आप यहीं कहीं हैं मेरे आस

error: Content is protected !!