CG NEWS: रेत से भरी ट्रैक्टर पलटी….3 की हालत गंभीर।…चमनबहार।

अम्बिकापुर ।दरिमा तहसील के अंतर्गत ग्राम परसोडी खुर्द सीमा से लगे तहसील अंबिकापुर के ग्राम बरढोडी में रविवार प्रातः 7 बजे एक बड़ी दुर्घटना हो गई। क्षमता से अधिक बालू भरी हुई लोड ट्रैक्टर जिसमे 5 लोग सवार थे के पलटने से तीन लोगों को गंभीर चोट आई है और 2 लोगों को साधारण चोट आई है। घायल मरीजों में प्रीतम, मोहन एवं एमपाल शामिल हैं जिन्हें ग्रामीणों द्वारा जिला अस्पताल अंबिकापुर भिजवाया गया है।

मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार श्री संजीत पांडे ने बताया कि ट्रैक्टर ग्राम जयनगर, जिला सूरजपुर का बताया जा रहा है जिसका मालिक हेमपाल और ट्रैक्टर चालक धरम दोनों जयनगर के हैं। इन लोग दरिमा तहसील के परसोड़ी से बालू निकालकर जा रहे थे और अम्बिकापुर तहसील के बरढोढ़ी नाला के पास इनकी ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर में क्षमता से अधिक बालू भारी हुई थी।

दूसरे जिले से आकर अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा था। इसके साथ ही ट्रैक्टर में क्षमता से अधिक बालू लोड होने से बारडोढी नाला के पास ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर में सवार गंभीर घायल लोगों का स्वास्थ्य उपचार जिला अस्पताल अम्बिकापुर में किया जा रहा है।

error: Content is protected !!