CG:अब 12 साल के ऊपर बच्चों को भी लगेगी कोविड वैक्सीन… पढ़े खबर….

रायपुर। अब 12 साल के बच्चों को घर-घर में जाकर कोरोना का टीका लगाया जाएगा, ग्रीष्मकालीन छुट्टी लगने की वजह से यह समय मे परिवर्तन की गई है, 2 मई से प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अभियान चलेगा।

ग्रीष्मकालीन छुट्टी प्रदेश में 24 तारीख से घोषित किया गया है, जिसके बाद स्कूलों में टीकाकरण नहीं के बराबर हो रहा था, ऐसे में शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने दो मई से घर-घर टीकाकरण करने का निर्णय लिया है, इस आयु वर्ग यानी 12 से 14 वर्ष के बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनज़र फैसला लिया गया है

यह अभियान 2 मई से प्रतिदिन सुबह 7 से दोपहर 12 तक चलाया जाएगा. गौरतलब है कि इस आयु वर्ग के प्रदेश में 13 लाख से ज़्यादा बच्चे हैं, जिसमें अब तक 56% बच्चों को कोरोना टीका का पहला डोज़ लग गया है।

error: Content is protected !!