CG NEWS :महिला ने महिला तहसीलदार को जोरदार मारपीट… इस वजह से थी परेशान महिला …महिला गिरफ्तार….

0

जांजगीर। महिला तहसीलदार से मारपीट करने वाली महिला को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर महिला को जेल भेज दिया है ।

दरअसल ये पूरा मामला चाम्पा तहसील का है । सोमवार 23 तारीख को तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल दफ्तर चाम्पा में बैठ कर विभागीय काम काज निपटा रहीं थीं । इसी दौरान ग्राम कोटाडबरी की सुकृता बाई लगभग दो बजे वहां तहसील पहुची और तहसीलदार से अपने जमीन की पर्ची बनाये जाने की बात कहने लगी ।

तहसीलदार द्वारा न्यायालय में लंबित प्रकरण की कार्यवाही पूरा हो जाने के बाद पर्ची बना कर देने की जानकारी दी । पर्ची बनाने में हो रही देरी और बार बार तहसील के चक्कर लगाने से परेशान महिला ने तहसीलदार से गाली गलौच और झूमा झटकी शुरू कर दी । साथ ही उनके हाथ की कलाई को पकड़ कर मोड़ कर मारपीट करने लगी ।

मारपीट की घटना के दौरान तहसील दफ्तर में मौजूद एक अन्य महिला पटवारी व कर्मचारियों ने बीच बचा किया और तहसीलदार को महिला के चंगुल से छुड़वाया । घटना के बाद तहसीलदार ने चाम्पा थाने में इसकी शिकायत करते हुए बताया कि सुकृता बाई द्वारा कलाई मोड़ने से कलाई व कंधे में दर्द है । घटना कारित कर सुकृता बाई कार्यालय से भाग गई ।

पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी महिला सुकृता बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है ।

Spread the love