CG: बाराती गाड़ी हादसे का शिकार… दो लोगों की मौत …हादसे में 6 घायल… यह है हादसे का कारण….

धमतरी।

भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 6 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

बताया जा रहा है कि ये हादसा हाईवा गाड़ी को ओवरटेक करने के चलते हुआ। जिसके कारण स्कॉर्पियो पहले कार से टकराई। फिर बगल से चल रहे हाईवा ने उसी स्कॉर्पियो को 50 मीटर तक घसीट दिया।

जानकारी के अनुसार, गरियाबंद के कोठीगांव निवासी संजू 23 और रावणसिंघी निवासी हेमंत स्कॉर्पियो में अपने 6 अन्य साथियों के साथ बैठकर तरसिंवा में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। शाम को करीब 5 बजे सियादेही के पास पहुंचे थे। स्कॉर्पियो गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी।

वहीं बगल से एक हाईवा गाड़ी भी जा रहा था। उसी हाईवा गाड़ी को ओवरटेक करते समय गाड़ी अनियंत्रित हुई और सामने से आ रही कार से टकरा गई।

इसके बाद बगल से आ रहा हाईवा भी अनियंत्रित हुआ और वह भी स्कॉर्पियो से टकराया। जिसके बाद स्कॉर्पियो को हाईवा ने 50 मीटर तक घसीटा।

हादसे में मौके पर ही संजू और हेमंत की मौत हो गई थी। वहीं जहान सिंह, योगेश ठाकुर चंपेश्वर निषाद, गौतम ठाकुर, दुर्गेश ध्रुव और भूगेंद्र घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!