
जांजगीर – चाम्पा । मालखरौदा ब्लॉक के पिहरिद गांव में फिर एक बार हुआ अजूबा देखने को मिला है और खेत के बीचों – बीच जमीन से पानी निकलने लगा . फिर तेज गति से हवा निकलने लगा है , लोग इसे एक चमत्कार मान रहे हैं और पूजा कर रहे हैं . इसे देखने के लिए लोगो की भीड़ काफी संख्या में लगी हुई है . पिहरीद गांव की भूमि में भूगर्भीय हलचल से लोग , काफी हैरान हैं . स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी चमत्कार से कम नही है
इस मामले को लेकर सक्ती एसडीएम रेना जमील का कहना है कि जानकारी मिली है , मौके पर टीम भेजकर जांच कराई जाएगी कि आखिर ऐसा किस वजह से हो रहा है ।