CHATTISGARH:बलौदाबाजार जिले की छात्राओं ने मुख्यमंत्री से ऐसी मांग की … क्या जायज है छात्राओं का मांग ? इस गांव से जुडी़ है समस्या… पढ़ें पुरा मामला… । चमन बहार
बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड के छात्राओं ने सीएम भूपेश बघेल से सड़क को बनवाने की मार्मिक अपील की है । दरअसल, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पवनी से खजरी पहुंच मार्ग की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को इस रास्ते पर आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। करीब 5 वर्षों से इस सड़क की हालत इसी प्रकार दयनीय है। स्कूली बच्चों ने परेशान होकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इमोशन अपील करते हुए कहा की- कका हमनके सड़क ल बना दे ग… हमू मन तोरेच लइका अन…
ग्राम पंचायत पवनी से खजरी पहुंच मार्ग पर अब तक सरकार का ध्यान नहीं गया । ऐसा नहीं है कि स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने अवगत नहीं कराया लेकिन इस रोड को सुधारने का प्रयास किसी ने नहीं किया। आलम यह है कि मजबूर होकर स्कूली बच्चों को इस सड़क में बने तालाब से गिरते-गिरते अपने स्कूल आवागमन करना पड़ता है । महज 2 किलोमीटर तक की यह दूरी के बीच में एक कॉलोनी बनाई गई है जिसमें बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी समेत बिलाईगढ़ के आला अधिकारी निवासरत है, लेकिन इस सड़क के लिए अधिकारियों ने सिर्फ विभाग के अधिकारियों से बात की है सड़क को सुधारने के लिए कोई ठोस प्रयास अभी तक नहीं किया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी विधानसभाओं में जाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका तत्काल निराकरण कर रहे हैं। अभी तक उनका आगमन बिलाईगढ़ विधानसभा में नहीं हुआ है । क्षेत्र के लोग उनके आगमन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं ताकि अपनी समस्याओं को उन तक पहुंचा सके । स्कूली बच्चे भी उनका इंतजार कर रहे हैं लेकिन रोड की हालत इतनी दयनीय है कि बच्चों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इमोशनल अपील कर डाली ।
ग्राम पंचायत खजरी समेत रमतला, करबाडबरी, भंडोरा, खुरसुला और पुरगांव के स्कूली बच्चे समेत ग्रामीण मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए इसी उबड खाबड, कीचड़ वाले रास्ते से आवागमन करने को मजबूर हैं। बारिश के साथ ही इस सडक की सूरत बदल गई हैं। आलम यह हैं कि मार्ग में बड़े-बड़े गड्डों ने स्थाई स्थान बना लिया हैं। मार्ग में दलदल जैसी स्थिति बन गई हैं। मार्ग में पैदल चलना मुश्किल होता है। दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण ग्रामीण इस मार्ग से आवागमन करने के लिए मजबूर हैं । ग्रामीणों का कहना कि एक ओर पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना से सडकों का जाल बिछा रहे हैं, तो इस मार्ग को क्यूं भुला दिया गया हैं । जबकि, स्थानीय लोगों के द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भलीभांति परिचित करा दिया गया हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में आज शुक्रवार को नये कोरोना मरीजों की संख्या 2828 हो गई है वहीं कल 2400 नये कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले थे। दिनों-दिन कोरोना वायरस का आतंक जारी है। रायपुर में सबसे ज्यादा 899 न
Shivrinarayan: Mahanadi ghat of Shivrinarayan illuminated with lamps for voting awareness… Collector-SP donated lamps in Mahanadi for 100% voting awareness. नागरिकों, छात्र-छात्राओं ने रंगोली एव