छत्तीसगढ़:10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज होने वाला है जारी … इस लिंक से सीधे देख सकते हैं रिजल्ट…. चमन बहार।

रायपुर। 10 वीं व 12 वीं की मुख्य परीक्षा परिणाम आज 14 मई को घोषित होगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम 14 मई 2022 को दोपहर 12 बजे मंडल के सभागृह में मंत्री, छ.ग.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in एवं https://www.results.cg.nic.in पर भी जारी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कहा गया है की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम 14 मई को दोपहर 12 बजे बोर्ड मण्डल कार्यालय के सभा गृह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in एवं https://www.results.cg.nic.in पर जारी किया जाएगा।

परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व हेल्पलाईन प्रारंभ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के संदर्भ में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 13 मई से 2022 हेल्पलाईन प्रारंभ की गई है। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक प्रातः 10.30 बजे शाम 5 बजे तक हेल्पलाईन में मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान 13 मई से 23 मई तक कर सकते है।

हेल्पलाईन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर कौउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन एवं आगामी कक्षा में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श (कैरियर कौउंसलिंग) देंगे और मण्डल के अधिकारी मण्डल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा है कि सीजी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के टॉपर्स को इनाम के तौर पर हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी।

error: Content is protected !!