छत्तीसगढ़:तालाब मे डुबने से 2 मासूम की मौत…

धमतरी। धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम जुगदेही में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , तालाब में डूबने से 4 साल की दो मासूम बच्ची की मौत हो गई है,घटना की जानकारी मिलते ही भखारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कुरूद भेजा ।

जानकारी के अनुसार ग्राम जुगदेही निवासी डोमन ध्रुव की 4 साल की बेटी खोमिया और खूबलाल यादव की 4 वर्षीय बेटी तन्नु यादव गुरूवार को खेलते – खेलते घर के पास शीतला तालाब में पहुंच गई और पानी में उतर गई ,इसी दौरान पानी में डूबने से दोनों बच्ची की मौत हो गई ।

भखारा थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि घटना के वक्त तन्नु की माता – पिता गांव में मजदूरी करने गए थे। खोमियां के माता पिता अपने दूसरे बच्चे का इलाज कराने धमतरी गए हुए थे, तन्नु की बड़ी बहन घर पर थी और जब 11 बजे तक तन्नु घर नहीं आई तो फिर खोजबीन शुरू की गई, इस बीच तन्नु की मां ने भी तलाश की , लेकिन काफी देर बाद भी बच्ची का पता नहीं चला, करीब 2 बजे तालाब में दोनों बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया , जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई , फिलहाल भखारा पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

error: Content is protected !!