छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान हो चुका है। प्रदेश में प्रथम चरण के 20 सीटों में आज मतदान हुआ है। इसमें दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों के तीन प्रत्याशी ऐसे हैं जो आज खुद को वाट नहीं दे पाए। लगभग हर चुनाव में ऐसा ही होता है। इनमें से दो तो आज मतदान ही नहीं कर पाए हैं।राज्य की पहले चरण की 20 सीटों पर कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य आज ईवीएम में कैद हो गया है।
इन दिग्गजों में मौजूदा सरकार के तीन मंत्री भी शामिल हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के 4 पूर्व मंत्री सहित अन्य शामिल हैं। इन दिग्गजों में दो नाम ऐसे हैं जो आज खुद को वोट नहीं दे पाए हैं।
पहले चरण के जो दो दिग्गज प्रत्याशी खुद को वोट नहीं दे पाए उनमें पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का है। वहीं, दूसरा नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मौजूदा सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर का है और तीसरा नाम राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन का है। तीनों नेता आज खुद को वोट नहीं दे पाए। डॉ. रमन ने तो फिर भी मतदान किया, लेकिन अकबर और देवांगन तो आज मतदान भी नहीं कर पाए।
धर्म परिवर्तन का नया कहानी कोंडागांव जिले के धनोरा की है यहां ईसाई धर्म अपनाने वाले परिवार ने मृतक को घर के बाड़ी में ईसाई विधि विधान से किया । पुरा मामला कोंडागांव के केशकाल ब्लाक के धनोरा के आंचला प
जांजगीर । छोटे – छोटे मासूम बच्चे फ्री फायर और पबजी गेम के आदी हो रहे हैं, इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं , छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में गेम खेलने के दौरान फोन ब्लास्ट हो गया है, 9 साल का
पुलिस मुखबिर होने का था शक…. नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत सरपंच को उतारा मौत के घाट… दंतेवाड़ा। गांव में करसाड (मेला) का आयोजन था। भारी संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली भी पह