छत्तीसगढ़ : 10 वीं का असाइनमेंट जारी …. पढ़ें पुरी खबर….

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड का असाइनमेंट जारी कर दिया हैं। बोर्ड ने हिंदी, अंग्रेज़ी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित और संस्कृत विषय के लिए असाइनमेंट जारी किया है।

छात्रों को प्रति विषय प्रतिमाह के हिसाब से 6 असाइनमेंट करना होगा। अगस्त से जनवरी तक असाइनमेंट करना होगा।पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कोर्स कटौती के बाद तैयार किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने कहा कि परीक्षा नहीं होने की स्थिति पर असाइनमेंट के आधार पर ही परिणाम जारी किया जाएगा।दोनों ही स्थिति के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल तैयारी कर रही है।
बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम ने पिछले दिनों कहा था कि कोरोना के कारण प्रदेश बंद है, ऐसे में मोहल्ला क्लास से पढ़ाई जारी है, लेकिन पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम अनुरूप जितना समय चाहिए उतना कोरोना के वजह से विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा है इसलिए परिस्थिति को देखते पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई हैै।
मंत्री ने कहा था कि परीक्षा के समय यदि कोरोना का प्रकोप रहा तो इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई, अगस्त से जनवरी तक सभी 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को सभी विषय में असाइनमेंट दिया जाएगा. असाइऩमेंट देने के बाद जमा करने के लिए समय निर्धारित किया जाएगा. विद्यार्थी अपने असाइनमेंट को स्कूल में जमा करेंगे।

Spread the love