छत्तीसगढ़: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचला ….

धमतरी । कल रविवार को देर शाम तेज रफ्तार कर टक्कर से बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई , वहीं एक की हालत गंभीर है , सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया,वहीं शवों को मर्क्युरी में रखवा दिया है, नगरी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर हुए हादसे में युवकों की पहचान पास से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई है।

जानकारी के मुताबिक , फरसिंया निवासी पन्ना सिन्हा अपनी कार में धमतरी से नगरी लौट रहा था, इसी दौरान देर शाम नगरी से करीब 4 किमी दूर स्टेट हाईवे पर दलदली के पास कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी ,टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक उछल कर सड़क पर जा गिरे, वहीं कार भी क्षतिग्रस्त होकर रुक गई ।

हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी ,पुलिस ने घायल युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया , लेकिन रास्ते में उमेश कुमार साहू और लोमेश कुमार साहू ने दम तोड़ दिया, घायल युवक अभय अग्रवानी को नगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है,तीनों युवक एक ही गांव राजपुर के रहने वाले थे,पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है ।

error: Content is protected !!