छत्तीसगढ़: लापरवाही न बरतें नहीं तो फिर से लग सकती है लाॅकडाउन…. रोज थोक मे मिल रहे हैं कोरोना के मरीज…. आज की नये मरीजों कि संख्या देखें….
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब फिर से तेज गति से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। राज्य के लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए और दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए। नहीं तो लॉकडाउन लगाते देर नहीं होगी। रोज राज्य में केस बढ़ती नजर आ रही है, आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का भी रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दिया है उनकी सभी कार्यक्रम रद्द कर दी गई।
छत्तीसगढ़ में आज मिले 290 नये कोरोना पॉजिटिव छत्तीसगढ़ में आज हुए 34 लोग डिस्चार्ज छत्तीसगड़ में अब एक्टीव केस 1273
जिलेवार मरीजों की संख्या …..
दुर्ग -33 , बालोद- 02 , बेमेतरा -01 , कबीरधाम 01 , रायपुर -90 , धमतरी- 02 , गरियाबंद – 02 , बिलासपुर- 52 , रायगढ़- 37 , कोरबा -40 , जांजगीर -11 , कोरिया – 03 , बलरामपुर 01 , जशपुर- 09 , बस्तर – 01 , दंतेवाड़ा -02 ,इन सभी जिलों में कोरोना पाज़िटिव मरीज मिली अब