छत्तीसगढ़:कालेज के छात्रों के वैक्सिनेशन के लिए प्रथम सप्ताह का रोस्टर तैयार 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के छात्रों को लगाया जाएगा टीका…. जाने पूरी खबर…
रायपुर।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में संबंधित विभागों के समन्वय से *कॉलेज के* छात्रों को वैक्सिनेशन के लिए प्रथम सप्ताह का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। 3 जनवरी से 8 जनवरी तक के लिए रोस्टर बनाया गया है। नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल ने बताया कि 3 एवं 4 जनवरी को शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार , शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज तथा शासकीय आईटीआई माना कैंप माना में वैक्सीन लगाया जाएगा।इसी तरह 5 एवं 6 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय , शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय तथा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में टीके लगाए जाएंगे।इसी तरह 7 एवं 8 जनवरी को साक्षी काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय आईटीआई अभनपुर, सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका तिल्दा ,शासकीय आईटीआई कोहका तिल्दा तथा शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में टीके लगाए जाएंगे।