
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मोहर्रम की छुट्टी में बदलाव किया है, छुट्टी के मद्देनजर संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि मोहर्रम की छुट्टी 19 को नहीं 20 अगस्त को होगी, 20 अगस्त को स्कूल, सरकारी कार्यालयों की छुट्टी रहेगी।
दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से पूर्व में जारी अवकाश सूची में मोहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त को रखी गई थी, लेकिन अब उस आदेश में संशोधन किया गया है। मोहर्रम की छुट्टी अब 20 अगस्त 2021 शुक्रवार को दी गई है।