छत्तीसगढ़:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पाज़िटिव… खुद ट्वीट करके दी जानकारी पढ़ें पूरी खबर….

रायपुर । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना से संक्रमित हो गए हैं । सर्दी – खांसी की शिकायत के बाद सिंहदेव ने एहतियातन सरगुजा के अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए । वे रविवार दोपहर बाद रायपुर लौट आए । यहां उनकी कोरोना की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई । लेकिन RTPCR जांच की देर रात मिली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया , कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने रायपुर के जांच कराई । उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । अभी तबीयत ठीक है । चिकित्सकों के निर्देशानुसार होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे हैं । सिंहदेव ने आग्रह किया है कि पिछले दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे अपनी कोरोना जांच करवा लें । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पिछले तीन दिनों से सरगुजा दौरे पर थे । वहां उन्होंने स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की । स्थानीय नेताओं और समर्थकों से मुलाकात की ।

कहीं एक जनवरी को उन्होंने स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ . प्रेमसाय सिंह के साथ शिक्षण से जुड़ी दो योजनाओं की शुरुआत की । इस बीच उनकी तबीयत कुछ खराब हुई । सर्दी – खांसी होने के बाद सिंहदेव ने एहतियातन अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए । शुरुआती जांच के बाद सिंहदेव शाम 4 बजे तक रायपुर लौट आए । बताया गया , उनकी कोरोना जांच की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है । पिछली बार कोरोना की चपेट में आए थे सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक बार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं । मार्च 2021 में सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । इस दौरान होम हाइसोलशन में उनका इलाज चला था ।

error: Content is protected !!