
रायपुर । पं . रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 16 अप्रैल से होगी । शुरू वार्षिक परीक्षा के तहत यूजी व पीजी कक्षाओं के पर्चे ऑनलाइन मोड़ पर होंगे । इस बार जवाब लिखने के लिए छात्रों को सात घंटे का समय दिया गया है । सुबह 8 बजे प्रश्नपत्र ऑनलाइन जारी होंगे । उसी दिन 3 बजे तक जवाब लिखकर छात्रों को अपनी आंसरशीट संबंधित कॉलेजों में जमा करनी होगी । जो छात्र निर्धारित समय में आंसरशीट जमा नहीं करेंगे । उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा ।
पिछली बार रविवि की ओर से सेमेस्टर कक्षाओं के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षा हुई । तब जवाब लिखने और आंसरशीट जमा करने के लिए छात्रों को 24 घंटे का समय दिया गया था । पिछले दिनों उच्च शिक्षा विभाग ने रविवि समेत राजकीय विवि की परीक्षाओं को ऑनलाइन व ब्लैंडेड मोड़ में करने के निर्देश दिए । इसे लेकर रविवि ने कुछ दिन पहले रविवि में प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई । इस बैठक में मिले सुझावों के आधार पर कुछ बदलाव किए।
कालेज से मिलेगी उत्तर पुस्तिका….
आंसरशीट छात्र नहीं बनाएंगे पिछली बार जब पं . रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुई थी तब छात्रों को खुद से आंसरशीट तैयार करने की सुविधा दी गई थी । इसके तहत आंसरशीट का कवरपेज विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किए जाते थे । परीक्षार्थी ए -4 साइज के पेपर का उपयोग कर अपनी आंसरशीट खुद तैयार किया करते थे । लेकिन इस बार छात्रों को संबंधित कॉलेज से ही आंसरशीट लेना होगा । उनके द्वारा खुद से तैयार की गई आंसरशीट मान्य नहीं होगी । विश्वविद्यालय के अफसरों का कहना है कि कॉलेजों से आंसरशीट का वितरण जल्द शुरू कर दिए जाएंगे ।
घर मे लिखे या कालेज में उसी दिन जमा करनी होगी उत्तर पुस्तिका…
रविवि की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में हो रही है । इसके तहत छात्र चाहे तो घर से पेपर लिख सकते हैं या फिर कॉलेज कैंपस में या फिर दूसरी जगह बैठकर । जो छात्र कॉलेज से दूर रहते हैं वे नजदीक के क्षेत्र में आकर पेपर लिखकर जमा कर सकते हैं । आंसरशीट जमा करने के निर्धारित समय के बाद आंसरशीट नहीं ली जाएगी ।
परीक्षार्थी इसे जरूर याद रखें
. • वार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों ने जिस कॉलेज से फार्म भरा है , वहां से वे आंसरशीट प्राप्त कर सकेंगे ।
• प्रश्नपत्र रविवि की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे । कॉलेज से भी ऑनलाइन छात्रों को भेजे जाएंगे ।
• पेपर के दिन सुबह 8 प्रश्नपत्र बजे जारी होंगे । आंसरशीट 3 बजे तक कॉलेजों में जमा होगी ।
• पेपर से पहले भी आंसरशीट ले सकते हैं । यह एडमिट कार्ड दिखाकर कालेजों से ही मिलेगी ।