छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग : राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को दो पालियों में होगा….। चमन बहार

Chhattisgarh Public Service Commission: State Service Preliminary Examination will be held on February 12 in two shifts.

रायपुर।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 दो पालियों में 12 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित (57) परीक्षा केन्द्रो में आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे नेे परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों हेतु परिवहन अधिकारी और उड़नदस्ता प्रभारी नियुक्त किया है। परीक्षा के दौरान आबंटित परीक्षा केन्द्रों में अनैतिक कार्याे की रोकथाम हेतु पर्यवेक्षक सतत् निरीक्षण करेंगे।

परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा।

error: Content is protected !!