छत्तीसगढ़:राजस्व विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही….23 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण हटाए गए, 42 लोगों ने खेत बना कर किया था कब्जा ….
कवर्धा। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी तहसीलों में शासकीय जमीन पर हुए अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज बुधवार को इसी कड़ी में कवर्धा तहसील के ग्राम पंचायत बिजई में कवर्धा रवेली मुख्यमार्ग से लगी शासकीय घाँस भूमि खसरा नम्बर 133 और 135 रक़बा 22.75 एकड़ का अतिक्रमण हटवाया गया।
कल 42 लोगों द्वारा खेत बनाकर क़ब्ज़ा किया गया था जिसे पंचायत द्वारा नोटिस देने के बाद भी गन्ना फसल और खेत के क़ब्ज़ा को नहीं हटाया गया था। तहसीलदार कवर्धा श्री मनीष वर्मा एवं उनकी राजस्व की टीम ने पुनः नापकर दो दिन में उक्त अतिक्रमण को हटाया। कार्यवाही के दौरान सरपंच, सचिव, पंचगण उपस्थित थे।