छत्तीसगढ़ : महिला विधायक पर चाकू से हमला,खून से लथपथ महिला विधायक … आरोपी गिरफ्तार..। चमन बहार

Chhattisgarh: Woman MLA attacked with knife, MLA injured… Accused arrested.

राजनांदगांव ।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव ज़िले से एक बड़ी खबर  इस वक्त निकल कर आ रही  है. कांग्रेस विधायक पर चाकू से हमला कर दिया गया है. इस वह घायल हो गई हैं. बताया जा रहा है कि खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में जोधारा गांव गई हुई थी. जहां युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले आरोपी का नाम खिलेश्वर। उर्बफ माइकल बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!