छत्तीसगढ़: अनोखा शादी कार्ड देख कर हंसी आ जायेगी…जाने पूरी मामला….
जशपुर। यह मामला छत्तीसगढ़ की है जहां शादी या अन्य आयोजनों में लोगों को बुलाते हैं । इसी बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक युवक की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । युवक ने उसे छपवाया नहीं बल्कि डिजिटल ही बनाया है । यह कार्ड हूबहू आधार कार्ड की कॉपी लगती है , देखकर आप यह नहीं कह पाएंगे कि यह शादी का कार्ड है । वायरल कार्ड के चर्चे हर जगह हो रहे।वही इनकी शादी 10 फरवरी को आयोजित होगी।