सीएम भूपेश ने कहा था कि एक पत्ती भी गांजा नहीं आनी चाहिए प्रदेश में…. और अब हो रहीं हैं ताबड़तोड़ कार्यवाही जशपुर जिले में सवा क्विंटल गांजा बरामद… पढ़ें…

जशपुर । जशपुर जिले में दशहरे के ही दिन गांजे से भरी गाड़ी से हुए हिट एंड रन मामले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को गांजा तस्करी के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं , इस दिशा में जशपुर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अक्टूबर महीने में 12 लाख से ज्यादा कीमत का सवा क्विंटल गांजा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय के निर्देश के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों ने गांजा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है‌ , खासकर दूसरे राज्य से लगने वाले सीमा झारखण्ड और ओडिसा बार्डर के बैरियर पर वाहनों की जांच को सख्ती से किया गया , ओडिसा से ही गांजा की तस्करी होती है , जशपुर जिले से सीमा ओडिसा से सटे होने की वजह से जिले से होते हुए बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी होती है, लिहाज ओडिसा बार्डर से लगे लवाकेरा बैरियर में गांजा का बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी।

आप को बता दें कि 1 से 27 अक्टूबर तक कुल 9 प्रकरणों में 12,24,100 रुपए कीमत का 125 किलो 326 ग्राम गांजा जब्त करते हुए 15 आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई जेल भेजा गया है, ऐसा पहली बार है जब जिले के लिए इतने कम समय मे गांजा तस्करों के खिलाफ इस कड़ाई से कार्रवाई हुई है, इससे जिलेवासियों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा रही है , और लोग पुलिस विभाग के अभियान की प्रसंशा कर रहे हैं , वहीं पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

error: Content is protected !!