कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्ला ने ईवीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का किया निरीक्षण….
जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज ईवीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस की गुणवत्ता और भौतिक पहलुओं का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने ईवीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य कराए जाने लोक निर्माण विभाग की ईई श्री के पी लहरे को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मंडावी, एसडीओ श्री जी आर जांगड़े, उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री प्रदीप कुमार जायसवाल, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस बल उपस्थित थे।