कटगी के कांग्रेस नेताओं ने BJP मे किया प्रवेश… लोकसभा चुनाव से पहले दिखा नाराजगी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BJP की गमछा पहनकर हुंकार भरा…अब कटगी में कांग्रेस कार्यकर्ता नही के बराबर…श्री राम जानकी पेट्रोलियम के मालिक योगेश राकेश भी भाजपा में शामिल… पढ़े BJP मे शामिल होने का कारण…। चमन बहार MEDIA 24X7
कटगी के इतिहास में पहली बार कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हुए हैं कटगी में पहली बार इतने संख्या मे और सबसे पुराने कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है निश्चित ही कांग्रेस से खपा के चलते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने भाजपा में जाना सही समझा है इससे कटगी समेत कसडोल के राजनीति में काफी फर्क देखने को मिलेगा अब क्षेत्र मे भाजपा के कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ गई है।
आज कसडोल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थाम लिया । जिन नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सतीश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी व पत्रकार संतोष थवाईत, व्यापारी गोपाल थवाईत , किशोर थवाईत, मेलादास मानिकपुरी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा प्रवेश कर लिया है ।
श्री राम जानकी पेट्रोलियम के मालिक योगेश राकेश भी भाजपा में शामिल…
वहीं ग्राम कटगी के श्री राम जानकी पेट्रोलियम के मालिक योगेश राकेश ने भी भाजपा का दामन थामा । कटगी से नागरिक समीर द्विवेदी, उमाशंकर देवांगन,रामायण साहू जी देवेंद्र श्रीवास के साथ कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे सतीश शर्मा ने कहा कि हिंदुत्व और मोदी जी के कार्यकाल से प्रभावित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के परिवार का सदस्य बनना उचित समझा और इसलिए आज अपने गांव के नागरिकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। सतीश शर्मा ने कहा कि जब 15 वर्षों तक कांग्रेस विपक्ष में रही, तब भी मैं कांग्रेस के साथ रहा, लेकिन कांग्रेस अब वो कांग्रेस नहीं रही और मोदी जी के आने से देश की प्रगति के साथ हिंदुत्व का भी नाम और सम्मान बढ़ा है, इसलिए मैंने भाजपा के साथ आना उचित समझा।
गोरेलाल साहू ने विधानसभा से पहले ही इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे…
जिला पंचायत सदस्य गोरेलाल भी कांग्रेस के काम काज और नीति से परेशान होकर विधानसभा में निर्दलीय चुनाव लड़े थे हालांकि विधानसभा में उनको जीत हासिल नही हुई लेकिन कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला विधानसभा चुनाव से ही शुरू हो गई है।
युवा कांग्रेस नेता चंद्रमौली शर्मा पर लोगों की नजर…
ग्राम कटगी के लोगों की नजर अब चंद्रमौली शर्मा पर भी टिकी हुई है क्योंकि इतने संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल हुए हैं तो चंद्रमौली शर्मा क्या वह भी भाजपा में शामिल होंगे ? या कांग्रेस से इस्तीफा देंगे! यह भी सवाल लोगों के मन ही मन चल रही है, अगले महीना जांजगीर चांपा लोक सभा चुनाव 7 मई को होगी ।
Education and mid day meal quality checking officers, BEO, BRC and cluster coordinators together conducted surprise inspection of schools…SDM issued show cause notices to 5 groups in 5 schools i
Parliamentary Secretary Chandradev Rai did shramdaan with the villagers. Villagers actively participated in the government’s ambitious scheme Hamar Sarovar-Hamar Dharohar cleanliness campaign. ब
कोरिया । छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ते कोरोना वायरस के बीच कोरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है, कोरोना पॉजिटिव स्कूली छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिस कारण स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड आ गया है।