CORONA BREKING: भारत और वेस्टइंडीज के वनडे T-20 सीरीज खतरे में….. शिखर धवन समेत दो और खिलाड़ी कोरोना पाज़िटिव … पढ़ें पूरी खबर….

0

नई दिल्ली। ।भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खतरे में पड़ती दिख रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। भारत के 3 खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तीन सहयोगी स्टाफ के भी पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। सीरीज के लिए दोनों टीमों अहमदाबाद पहुंच गई है। अब जब भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो सीरीज समय पर हो पाएगा या नहीं।इसको लेकर बीसीसीआई नया फैसला ले सकता है।

तीन खिलाड़ी – रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि गैर-कोचिंग प्रशासनिक सहायक कर्मचारियों के बीच कई सीओवीआईडी ​​पॉजिटिव मामले हैं। यह दो से चार लोगों के बीच हो सकता है। माना जा रहा है कि इससे सीरीज रीशेड्यूल हो सकती है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद तीन दिन के क्वारंटीन से गुजर रही थी।श्रृंखला की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के क्वारंटीन से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं। उम्मीद है कि श्रृंखला के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरुख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज़-

पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद दूसरा वनडे – 9 फरवरी, अहमदाबाद तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद टी-20 मैचपहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकातावनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

टी20 टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।

Spread the love