
कवर्धा।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि हम सबने पिछले दो सालों से वैश्विक महामारी कोडिव-19 कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप व उनके बदलते लक्षणों को देखा-सुना,पढा और महसूस भी किया है। कोविड के बदलते उनके नए वेरिएंट ओमीक्रान उनका अंतिम रूप नही हो सकता है। इस संदर्भ में देश के विशेषज्ञों ने चिंता भी जाहिर कर रहे है। कलेक्टर श्री शर्मा ने अपील करते हुए कहा है कि फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने तथा उनके नए नए वेरिएंट ओमीक्रान के संक्रमण से बचने के लिए कोविड वैक्सीनेशन ही उनका कारगर उपाय है। उन्होंने कहा की जिले कोविड वैक्सीनेशन के लिए अभियान भी चलाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अगर आपके घर में वैक्सीनेशन से कोई व्यक्ति छूट गए है तो उन्हें अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उनका टीकाकरण अवश्य कराए। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए परिवार में किसी भी सदस्य को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, स्वाद एवं सूंघने की क्षमता का अभाव होने पर तत्काल कोरोना जांच करावाना चाहिए। स्वास्थ्य अमलो से कोई भी जानकारी ना छुपाए।