देवेश सर ने बताया कैसे करें गणित की तैयारी ….

रायपुर, छत्तीसगढ़ ‌।

ज्ञात हो कि 2 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे करने जा रहे देवेश सर ने अपने यूट्यूब चैनल MathD : Devesh Sir में हाल ही में एक वीडियो अपलोड करके इस प्रश्न का उत्तर दिया है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कैसे किसी परीक्षा के लिए गणित या एप्टीट्यूड की तैयारी करनी चाहिए ।उन्होंने बताया कि किसी परीक्षा के सिलेबस को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी चाहिए । बेवजह के टॉपिक में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए । तथा जिन टॉपिक में ज्यादा प्रश्न और अंक आने की संभावना है, उन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । और अपनी कमजोरी को ध्यान में रखते हुए टॉपिक का चुनाव करना चाहिए । उन्होंने आगे यह भी बताया कि कौन से टॉपिक के बाद कौन सा टॉपिक पढ़ना चाहिए, जैसे कि प्रतिशत पढ़ने के बाद उससे जुड़े सारे अध्याय लाभ हानि, छूट, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज एक साथ पढ़ना चाहिए । विस्तार पूर्वक जानने के लिए यह वीडियो अवश्य देखें

उन्होंने एक दूसरे वीडियो में यह भी बताया कि विद्यार्थियों को कौन से किताब से पढ़ना चाहिए । उन्होंने किसी अध्याय को तैयार करने के लिए किसी भी कमर्शियल किताब की सलाह नहीं दी है। वे अपने वीडियो में बताते हैं कि विद्यार्थियों को अपने राज्य शासन अथवा NCERT की टेक्स्ट बुक को अच्छे से पढ़ना चाहिए । क्योंकि सारे प्रश्नों का जन्म यही से होता है, और किसी टॉपिक का आधार यहीं से सीखने को मिलता है। और यदि किसी टॉपिक का आधार कोई विद्यार्थी सीख लेता है तब उसे वह टॉपिक आसानी से बनने लगता है ।

किताब के बारे में जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।

error: Content is protected !!