भूकंप : मरने वालों की संख्या 4000 से भी ज्यादा हो गई…. भीषण भूकंप में तुर्की और सीरिया की लोगों की जान खतरे में… राष्ट्रपति ने 7 दिन की राष्ट्रीय शोक का किया ऐलान …। चमन बहार

Earthquake: The death toll has crossed 4000….The lives of the people of Turkey and Syria are in danger due to the severe earthquake….The President announced 7 days of national mourning…. Chaman Bahar
तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 4000 से अधिक हो गई है। वहीं घायलों की संख्या भी 15,914 तक पहुंच गई है। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 711 हो गई है। लताकिया, अलेप्पो, हमा और टार्टस सहित सीरिया में 1431 अन्य घायल हुए हैं। भारत ने भी इस भीषण त्रासदी की मदद के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें राहत सामग्री समेत रवाना की हैं। मंगलवार सुबह इंडियन एयर फोर्स के विमान सी-17 से इन टीमों को रवाना किया गया है। इस टीम में स्निफर डॉग भी शामिल हैं।
अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पजारसिक जिले में केंद्रित 7.7 तीव्रता के भूकंप ने कहारनमारस को झटका दिया। भूकंप से गजियांटेप, सानलिउर्फा, दियारबाकिर, अदाना, अदियामन, मालट्या, उस्मानिया, हटाय और किलिस सहित कई प्रांतों को प्रभावित किया।
राष्ट्रपति ने किया 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान…..
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने घोषणा की कि कई दक्षिणी प्रांतों में भूकंप आने के बाद तुर्की में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक रहेगा। एर्दोगन ने एक ट्वीट में कहा 6 फरवरी को देश में आए भूकंपों के कारण सात दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक की अवधि घोषित की गई थी। देश का झंडा 12 फरवरी सूर्यास्त तक आधा झुका रहेगा। वहीं तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने कहा कि 7,840 लोगों को मलबे से निकाला गया है। रात और बचाव कार्य में 11,022 लोगों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि 338,000 भूकंप पीड़ितों को छात्रावासों, विश्वविद्यालयों और आश्रय स्थलों में रखा गया है।