छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, यह लगभग 80℅ लोग खेती किसानी पर निर्भर हैं, परंतु किसानो को लागत के हिसाब से धान का वाजिब मूल्य नही मिल रहा, किसानो को वाजिब मूल्य दिलाने के कृषक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ का गठन किया गया जिसके प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल वर्मा को बनाया गया हैं। रामगोपाल ने संगठन का विस्तार करते हुए,एस आर मिरी सेवानिवृत्त रेंजर लिमतरी को जिला संगठन मंत्री बिलाईगढ़ सारंगढ़ एवं रतिराम साहू मोहतरा निवासी को कसडोल ब्लाक इकाई संगठन मंत्री की जिम्मेदारी देते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया है। इससे कृषक संघ को मजबूती मिलेगी।